8 Jan
Credit: instagram
अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने टीवी के साथ फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. अर्चना लैविश लाइफ जीती हैं.
अर्चना का मुंबई के मड आईलैंड में एक आलीशान बंगला भी है. लेकिन इस बंगले को खरीदने के चक्कर में अर्चना को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. पति ने उन्हें धमकी तक दे डाली थी.
दरअसल, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि मड आईलैंड में बंगला खरीदने के दौरान उनके पति परमीत ने उन्हें मजाकिया अंदाज में तलाक देने की भी धमकी दे डाली थी.
पॉडकास्ट में भारती ने अर्चना से कहा था कि जब उन्होंने उनका बंगला देखा था तब वो भी वैसा ही बंगला खरीदना चाहती थीं, लेकिन फिर उन्होंने फ्लैट खरीदा था, क्योंकि बंगला लेने के लिए उन्हें काफी ज्यादा मेहनत करके और पैसे कमाने की जरूरत थी.
भारती की इस बात पर अर्चना ने कहा था- परमीत मुंबई में एक अपार्टमेंट में रहते थे, जबकि मुझे देहरादून में बंगले में रहने की आदत थी. छोटे शहरों में बड़े घर होते हैं.
तब मैंने परमीत से कहा था कि देखो अगर तुम बंगला खरीदना चाहते हो तो वो 3 रूम वाला नहीं होना चाहिए. जब तक उसमें कम से कम 7 बड़े कमरे नहीं होंगे, तो वो बंगला कैसे कहलाएगा?
परमीत बोले- मैं एक बंगला लेना चाहता था, ये कहती थी कि दो लेंगे. मैंने बोला कि देख एक लेना है तो मैं परमिशन दे रहा हूं. दो होंगे तो हमारा तलाक हो जाएगा.
मैंने कहा तलाक हो या कुछ भी हो मैं तो बंगला खरीदूंगी. परमीत भी फिर मान गए थे.
परमीत ने कहा था- मैं पहले अर्चना के बंगला खरीदने के फैसले के खिलाफ था, लेकिन जब मैंने उसे बनाने की जिम्मेदारी ली तो मुझे एहसास हुआ कि ये बहुत खूबसूरत है. मैं रात में शूटिंग से लौटता था और फिर घर की ड्राइव काफी सुकूनभरी होती थी.
अर्चना ने बताया कि वो अपने बंगले को हॉलीडे होम की तरह यूज करती थीं. एक्ट्रेस बोलीं- अंधेरी में हमारा फ्लैट था. हम वीकेंड पर अपने बच्चों को बंगले पर लेकर जाते थे.
फिर परमीत ने एक बार कहा कि जब हमारे पास घर है तो हम फ्लैट में क्यों रहेंगे. फिर हम अपने दोनों बेटों के साथ बंगले में रहने लगे थे.