16 Feb 2025
Credit: Archana Puran Singh
कॉमेडियन-एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पति परमीत सेठी संग रिश्ते पर बात की. बताया कि आखिर रियल लाइफ में उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी है.
कई लोगों का मानना है कि अर्चना और परमीत की 'परफेक्ट जोड़ी' है. पर अर्चना का कहना है कि किसी भी शादी में उतार-चढ़ाव होना लाजमी होता है. हमारी में भी हैं.
"जो लोग ये सोचते हैं कि पति-पत्नी लड़ाई नहीं करते और सिर्फ प्यार करते हैं तो ऐसा नहीं होता. मैं और परमीत बहुत लड़ाई करते हैं."
"हमारे बीच बहुत झगड़े होते हैं. बहुत तूतू-मैंमैं होती है, लेकिन जो प्यार है वो हर झगड़े को ठीक कर देता है. लोग कहते हैं कि अर्चना तुम और परमीत परफेक्ट कपल हो, लेकिन कुछ भी परफेक्ट नहीं होता."
"हमें अपनी शादी चलाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इतने सालों से हमारी शादी चल रही है. इसका मतलब है कि हमने कुछ सही किया है."
"लड़ो-झगड़ो पर फिर से एक साथ हो जाओ." बता दें कि अर्चना और परमीत की शादी को 33 साल हो चुके हैं. इनके दो बेटे हैं.