अर्चना से डबल है कपिल शर्मा शो के सितारों की फीस, एक्ट्रेस बोलीं- मेहनत करो भाई

17 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 2 के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट रहे हैं. शो की पूरी कास्ट एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी.

अर्चना ने कही ये बात

इस बीच शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने अपनी और बाकी टीम के सितारों की फीस को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि दूसरे सितारों को उनसे डबल फीस मिलती हैं.

सिद्धार्थ कन्न से कपिल के शो के स्टार्स ने बात की. ऐसे में कीकू शारदा से पूछा गया कि उन्हें कॉस्टयूम, मेकअप, लाइन्स तैयार कर स्टेज पर परफॉर्म करना पड़ता है जबकि अर्चना को बैठकर हंसने के पैसे मिलते हैं.

इसपर अर्चना ने जल्दी से जवाब देते हुए कहा, 'पैसे ये लोग डबल ले जाते हैं. तो सही है न मेहनत करो भाई. मुझे हंसने के पैसे मिल रहे हैं और इन्हें मेहनत के.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कुछ लोगों को उनकी ब्यूटी के लिए पैसे मिलते हैं, कुछ को उनके टैलेंट के लिए. लेकिन मुझे उन सब चीजों के लिए पैसे मिलते हैं.'

अर्चना पूरन सिंह ने अपनी जिंदगी के अजीब पलों को लेकर भी खुलासे किए. उन्होंने बताया कि रियल लाइफ में उनके पास बहुत-सी बार लोग आकर उनसे जोर से हंसने को कहते हैं.

एक्ट्रेस ने कहा, 'हम नॉर्मल तरह से ही रहते हैं. मतलब मैं पागलों की तरह हंसती नहीं रहती हूं. बहुत-सी बार लोग मुझसे शॉपिंग करते हुए मिलते हैं और कहते हैं- अरे अर्चना जी आप हंस नहीं रहे. ये बहुत इरिटेटिंग होता है.' 

'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर से स्ट्रीम होगा. इसमें आलिया भट्ट, रोहित शर्मा, जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान जैसे सितारे शिरकत करते दिखेंगे.