कैसे शूट होता है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'? अर्चना पूरन सिंह ने किया पर्दाफाश

3 Jan

Credit: Archana Puran Singh

कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है. कुछ दिनों पहले ही अर्चना ने ये जानकारी फैन्स को दी थी. 

अर्चना ने दिखाई झलक

वो बात अलग है कि एक दिन के लिए ये हैक भी हो गया था. पर अर्चना सुनिश्चित कर रही हैं कि इस चैनल के जरिए वो फैन्स को दिखा सकें कि असल में अर्चना की रियल लाइफ है कैसी?

अर्चना ने कपिल शर्मा के शो के शूट का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. उन्होंने झलक दिखाई है कि आखिर ये शो किस तरह से शूट होता है.

अर्चना ने इस वीडियो में कपिल के शो के आखिरी एपिसोड की कुछ झलकियां दिखाई हैं. बताया है कि किस तरह गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर वाला एपिसोड शूट हुआ था. 

कृष्णा ने पूरे 7 साल बाद चीची मामा यानी गोविंदा के साथ परफॉर्म किया था. दोनों ने साथ में रिहर्सल भी की थी.

कीकू शारदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी इस एपिसोड का हिस्सा रहे थे. अर्चना ने तीनों से बातें कीं और बताया कि सभी के साथ वो कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं. 

अर्चना ने वैनिटी वैन की भी झलक दिखाई. उनका हेयरस्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट और आउटफिट डिजाइन, हर कोई अलग-अलग है. 

गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ अर्चना ने काफी मजेदार बातें कीं जिन्हें सुनकर फैन्स काफी खुश और इम्प्रेस हो रहे हैं.