2 Apr 2025
Credit: Instagram
अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनके मजेदार व्लॉग फैंस का खूब दिल जीत रहे हैं.
Credit: Credit name
लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना और परमीत सेठी के दोनों बेटे उनके साथ अप्रैल फूल मनाते नजर आए. बच्चों के प्रैंक से अर्चना और परमीत काफी परेशान होते दिखे.
आर्यमन और आयुष्मान सुबह में सबसे पहले अपने मम्मी-पापा के लिए चाय बनाते हैं, लेकिन चाय में नमक डाल देते हैं. अर्चना और परमीत जैसे ही चाय पीते हैं तो नमक की वजह से उसे थूक देते हैं.
अर्चना, दोनों बेटों की इस हरकत पर उन्हें जमकर फटकार लगाती हैं. इसके बाद अर्चना के बेटे आयुष्मान अपनी नाक पर नकली खून लगाकर अपने पेरेंट्स अर्चना और परमीत के पास जाते हैं.
बेटे की नाक से खून निकलता देख अर्चना और परमीत दोनों ही बहुत घबरा जाते हैं. अर्चना रोने लगती हैं. तब उनके बेटे बताते हैं कि वो सिर्फ प्रैंक कर रहे थे. अर्चना तब माथा पकड़कर बैठ जाती हैं.
अर्चना गुस्से में बेटों को चप्पल से मारने की कोशिश करती हैं, लेकिन फिर वो किसी तरह खुद को रोक लेती हैं. हालांकि, परमीत बेटों की पिटाई करते हैं.
अर्चना गुस्से में बेटों से कहती हैं- 'तुम लोग मुझे हार्टअटैक देकर मानोगे. मेरा अभी-अभी हाथ का फीजियोथेरेपी खत्म हुआ है.
हालांकि, फैंस को अर्चना पूरन सिंह के बेटों के प्रैंक काफी मजेदार लगे. फैंस अर्चना के बेटों को एंटरटेनिंग बता रहे हैं.