किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा, कौन है मिस्ट्री मैन? सुनकर हैरान अर्चना

6 Dec 2024

Credit: Archana Puran Singh

कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार स्पेशल गेस्ट के रूप में रेखा आईं. शो में रेखा ने खुद से जुड़े कुछ राज भी खोले. 

कौन है रेखा के मिस्ट्री मैन?

अर्चना पूरन सिंह ने रेखा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. साथ ही बताया कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती हैं. 

अर्चना ने पूरा वाकया इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने लिखा- जब पहली बार मैंने रेखा जी को 'सावन भादों' में देखा था तो मैं बहुत छोटी थी.

"मुंबई जाने का सपना देखती थी. रेखा जी से पर्सनली मिलने के ख्वाब देखती थी. कुछ साल बाद मैंने इनके साथ 'लड़ाई' में काम किया."

"उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप, नकली आईलैशेज लगाना सिखाया. मैं और रेखा जी फिल्म सिटी के लॉन में काफी बातें करते थे."

"उस समय मुझे याद है मैंने रेखा जी से पूछा था कि वो किस शख्स के बारे में अक्सर बातें करती हैं. तो उन्होंने कहा था कि तुम उस शख्स को नहीं जानती हो." 

"रेखा जी शानदार हैं. वो एक लिविंग लेजेंड हैं. मैं खुशनसीब हूं कि मैंने रेखा जी को जाना और उनसे कितनी बार मिली. सपने सच होते हैं वो भी छोटे शहर के लोगों के भी."

"आपका बहुत-बहुत शुक्रिया रेखा जी. आप एपिसोड में शानदार थीं. कृष्णा अभिषेक ने जो उस रात आयकॉनिक परफॉर्मेंस दी उसको मैं कभी नहीं भूलूंगी."