कपिल शर्मा शो पर पहली बार आया अर्चना पूरन का बेटा, मां को पैसे देकर लूटी लाइमलाइट?

24 May 2024

Credit: Instagram

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो को फैन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. पिछले हफ्ते कपिल के शो पर हॉलीवुड सिंगर एड शिरीन मेहमान बनकर आए.

शो पर आया अर्चना पूरन का बेटा

एड शिरीन के कितने चाहने वाले हैं, ये शायद ही किसी को बताने की जरुरत है. अर्चना पूरन सिंह के बेटे आयुष्मान सेठी भी उनके बड़े फैन हैं.

इसलिये वो उनसे मिलने के लिये पहली बार कपिल शर्मा शो पर आए. शो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

वीडियो में कपिल मजाक में शिरीन से कहते हैं कि वो लेडी (अर्चना पूरन) के पीछे जो लड़का व्हाइट शर्ट में बैठा है. वो पहली हमारे शो पर आया है.

वो आपसे मिलना चाहता था. इसलिये हमारे शो पर आया. शो पर आने के लिये उसने अपनी मां (अर्चना पूरन) को पैसे दिये हैं.

इन्होंने बेटे से मोटी रकम वसूली और फिर उसे शो पर बुलाया. कपिल की बातें सुनकर हर कोई ठहाके लगाकर हंसने लगता है.

शो की छोटी सी क्लिप हस किसी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला गई. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर सिंगर के साथ फोटोज भी शेयर की हैं.

आयुष्मान ने कहा कि 'मैं 12 साल की उम्र से एड शिरीन का फैन हूं. वो मेरे लिये आगे बढ़ने की एक प्रेरणा रहे हैं.'