24 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं. अर्चना फैमिली संग टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
अर्चना ने हाल ही में परिवार संग आउटिंग एन्जॉय की. अपने लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना रेस्टोरेंट में पति और बेटों संग ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती हुई दिखाई दीं.
लेकिन इस दौरान अर्चना के बेटे आर्यमन ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस का पूरा ध्यान खींच लिया.
जैसे ही अर्चना और उनके पति परमीत रेस्टोरेंट पहुंचकर ऑर्डर देने लगे, वैसे ही उनके बेटे आर्यमन वेटर बनकर आ गए और उन्होंने फिर वेटर के अंदाज में मेन्यू बताना शुरू कर दिया.
वेटर बने अर्चना और परमीत के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. कपल समेत फैंस भी आर्यमन की टपोरी स्टाइल एक्टिंग देख हंस हंसकर लोटपोट हो गए हैं.
फैंस वायरल वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि अर्चना के बेटे आर्यमन दूसरे नेपो किड्स से बेहतर एक्टिंग कर रहे हैं.
आर्यमन का सेंस ऑफ ह्यूमर भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि आर्यमन फिल्मों में अच्छा रोल डिजर्व करते हैं.
हालांकि, आर्यमन की इंस्टा प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि वो सिंगर बनना चाहते हैं. उनका सिंगिंग में ज्यादा इंटरेस्ट है. आर्यमन अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं.
वहीं, अर्चना पूरन सिंह की बात करें तो वो हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नादानियां' में नजर आईं. फिल्म को भले ही मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं, मगर अर्चना ने फैंस को इंप्रेस किया.