8 Dec 2024
Credit: Archana Puran Singh
कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के दो बेटे हैं. आर्यामान और आयुष्मान. दोनों ही एक्ट्रेस के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं.
अर्चना उम्मीद कर रही हैं कि दोनों को फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस हासिल हो. दोनों ही बेटे अर्चना और परमीत सेठी से एक्टिंग टिप्स लेते रहते हैं.
अर्चना चाहती हैं कि दोनों बेटे अपनी राह इस इंडस्ट्री में खुद बनाएं. अर्चना ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- मेरे दोनों बेटे एक्टर बनना चाहते हैं.
"दोनों ने ही न्यूयॉर्क से पढ़ाई की है. आयुष्मान तो एक शॉर्ट फिल्म में काम कर चुका है, लेकिन उसको कुछ ज्यादा पहचान नहीं मिली है. हालांकि, दोनों बेटे कास्टिंग एजेंट्स के चक्कर लगा रहे हैं."
"मुंबई में हर रोज वो ऑडिशन्स दे रहे हैं. कुछ रोल्स के लिए दोनों शॉर्ट लिस्ट भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बारे में मैं अभी कुछ ज्यादा बता नहीं पाऊंगी."
"देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से पहले किसे रोल ऑफर होता है. मैंने और परमीत ने हम दोनों ने ही अपनी पहचान इस इंडस्ट्री में खुद बनाई है."
"दोनों बेटों के लिए स्ट्रगल है. पर उन्हें खुद ही अपनी राह बनानी होगी. मैं और परमीत दोनों में से एक की मदद नहीं करेंगे. उन्हें हार और जीत, खुद देखनी होगी."