16 Dec 2024
Credit: Archana Puran Singh
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अर्चना पूरन सिंह नजर आती हैं. कपिल शर्मा कई बार इनकी खिंचाई करते भी दिखते हैं. लेकिन हंसी के ठहाके मारकर अर्चना उन जोक्स को इग्नोर कर देती हैं.
अर्चना ने यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा है. खुद का व्लॉग शुरू किया है. पर लगता है कि अर्चना की इस खुशी को किसी की नजर लग गई है.
वो इसलिए, क्योंकि अर्चना ने जब यूट्यूब पर अपना पहला व्लॉग अपलोड किया तो उसके कुछ ही घंटों बाद उनके चैनल को किसी ने हैक कर लिया.
अर्चना ने ये जानकारी अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी. उन्होंने कहा- दोस्तों कल ही मैंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और आप लोगों ने इतना सारा प्यार दिया है कि लाखों व्यूज आ गए.
"पर अफसोस मुझे ये बताने में शर्म आ रही है कि रात 2 बजे किसी ने मेरा यूट्यूब चैनल हैक कर लिया. अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि ये हुआ कैसे हैं."
अर्चना ने यूट्यूब हैक होने पर नाराजगी जताई, साथ ही खुशी भी जताई कि लोगों को उनका पहला वीडियो काफी पसंद आया. अर्चना ने कहा- मैं खुश भी हूं और दुखी भी.
"मैं जल्द ही अपना चैनल वापस लेकर आऊंगी. इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया. मैं अपनी जर्नी की शुरुआत एक बार फिर करूंगी, अपने फैन्स के लिए."