B-ग्रेड फिल्मों में किया काम, करोड़ों में कमाई, रईसी में कपिल से आगे निकलीं अर्चना पूरन!  

21 Sept 2024

Credit: Instagram

Archana

Archana

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' के साथ अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर जोर-जोर से ठहाके लगाने को तैयार हैं.

अर्चना के पास कपिल से ज्यादा कार 

स्टारकास्ट इन दिनों जमकर कॉमेडी शो का प्रमोशन करती दिख रही है. टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में अर्चना पूरन ने बताया कि उनके पास कपिल से ज्यादा कार हैं.

सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर से पूछा गया कि पिछले साल आप में से सबसे ज्यादा टैक्स किसने पे किया. इस पर अर्चना कहती हैं कि कपिल.

फिर उनसे पूछा गया कि अभी जो आप चार लोग हैं, उनमें से बताना है. राजीव ठाकुर कहते हैं कि मिस्टर ग्रोवर. अर्चना पूरन कहती हैं कि ये सब जगह काम करता रहता है.

इसके बाद पूछा गया कि आप में से किसके पास सबसे ज्यादा कार हैं. अर्चना पूरन कहती हैं कि मुझे लगता है कि मेरे पास सबसे ज्यादा कार हैं. आपको बताती हूं कि क्यों.

क्योंकि मैं मड से आती-जाती हूं ना तो मुझे दो गाड़ियां छोटी रखनी पड़ती हैं, मड के बाजू छोटी गली में जाने के लिए. दो गाड़ी वर्सोवा के पास रखनी पड़ती है, छोटी गली में जाने के लिए.

इतने में राजीव कहते हैं कि फिर दो मगरमच्छ हैं वो भी इनके हैं. अर्चना कहती हैं कि हां दो मगरमच्छ मेरे हैं. तो मुझे लगता है कि मेरे पास कपिल से ज्यादा कार हैं.

एक समय था जब अर्चना पूरन बी-ग्रेड फिल्मों में काम करके अपना घर चलाती थीं और अब उनकी गिनती इंडस्ट्री के अमीर सितारों में की जाती है.