1 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स/एपी
हॉलीवुड एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे अपनी फिल्म 'विकेड' का प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच उन्होंने अपने ऊपर सालों से लग रहे कॉस्मेटिक सर्जरी के इल्जामों पर जवाब दिया है.
एरियाना ग्रांडे को लेकर पिछले कई सालों से अफवाहें आ रही हैं कि उन्होंने अपने चेहरे और शरीर के हिस्सों की सर्जरी करवाई है. अब उन्होंने इसे लेकर खुलकर बात की है.
वैनिटी फेयर संग एक इंटरव्यू में एरियाना ग्रांडे अपनी को-स्टार सिंथिया एरिवो संग बातचीत की. इसमें एरिवो ने ग्रांडे का लाई डिटेक्टर टेस्ट लिया.
बातचीत के दौरान सिंथिया एरिवो ने एरियाना ग्रांडे से पूछा कि क्या उन्होंने और पॉपुलर फील करने के लिए कोई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है? वीडियो: वैनिटी फेयर इंस्टाग्राम
इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'नहीं' एरिवो ने पूछा- ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है? एरियाना ने कहा, 'नहीं.' फिर उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फेस लिफ्ट करवाया है. एक्ट्रेस बोलीं- 'अभी तक तो नहीं. लेकिन करवाना चाहूंगी.'
एरियाना ग्रांडे का लाई डिटेक्टर टेस्ट ले रही महिला ने कहा, 'ये सच बोल रही हैं.' इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मेरी जिंदगी का बेस्ट दिन है. और बोलो यूट्यूब के लोगों.'
उन्होंने आगे कहा, 'महिलाओं, मर्दों, नॉन जेंडर लोगों को जो भी चीज खूबसूरत महसूस करवाती है, उन्हें उसकी जरूरत होनी चाहिए. हमें इससे फर्क क्यों पड़ता है?'
पिछले साल वोग के लिए बनाए एक मेकअप वीडियो में भी एरियाना ग्रांडे ने सर्जरी के इल्जामों पर बात की थी. तब उनकी आंखों में आंसू भी आ गए थे.