11 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह को अपनी सिंपल लाइफ और आदतों के लिए जाना जाता है. अरिजीत, इंडस्ट्री के सबसे बड़े आर्टिस्ट्स में से एक हैं. लेकिन उनके नखरे बिल्कुल नहीं हैं.
दुनियाभर में म्यूजिक के दीवानों को अरिजीत सिंह खूब भाते हैं. नेम, फेम और पैसे होने के बाद भी अरिजीत साधारण आम आदमी की तरह अपनी जिंदगी जीते हैं. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में अरिजीत सिंह अपना स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो पश्चिम बंगाल के जियागंज का है और अरिजीत के स्कूटर की पीछे वाले सीट पर एक खास शख्स बैठा है.
अरिजीत सिंह कई बार अपने स्कूटर पर बैठकर ट्रैवल करते नजर आ चुके हैं. हालांकि नए वीडियो में उनके पीछे ब्रिटिश सिंगर एड शीरन बैठे हैं. दोनों सितारे स्कूटर राइड के मजे ले रहे हैं.
एड शीरन और अरिजीत सिंह को यूं साथ देखने के बाद फैंस बेहद खुश हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दो लेजेंड आराम से जियागंज की गलियों में घूम रहे हैं.'
दूसरे ने लिखा, 'एड शीरन ने इस वक्त मुझसे ज्यादा भारत घूम लिया है.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'अरिजीत कह रहे होंगे देख एड ये भी एक दुनिया है जहां कोई टेंशन नहीं, बस एन्जॉयमेंट है.'
एड शीरन इन दिनों इंडिया टूर पर हैं. उन्हें कुछ दिन पहले बैंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर फ्री कॉन्सर्ट करते देखा गया था. हालांकि पुलिस ने आकर उन्हें रोक दिया था.
एड और अरिजीत के बीच बढ़िया दोस्ती है. दोनों ने विदेश में साथ परफॉर्म किया है. अब दोनों साथ में एन्जॉय भारत भ्रमण में लगे हैं. अरिजीत के अलावा एड शीरन ने ए आर रहमान और अरमान मलिक से भी मुलाकात की.
देश-विदेश की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी एड शीरन के दीवाने हैं. कुछ साल पहले जब एड भारत आए तो फराह खान ने उन्हें अपने घर पार्टी पर बुलाया था. यहां बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा सिंगर से मिलने को लगा था.