लाइव शो में गाते-गाते अरिजीत सिंह काटने लगे नाखून, यूजर्स बोले- ये काम घर पर कर लेते

7 May 2024

Credit: Social Media

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल सिंगर हैं. उनके गाने और आवाज सीधा दिल को छू लेते हैं.

क्यों ट्रोल हुए अरिजीत?

अरिजीत के गानों को लेकर सिर्फ देश के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोगों में दीवानगी दिखती है. उनके लाइव शो और कॉन्सर्ट्स हमेशा हाउसफुल रहते हैं.

लेकिन अब अरिजीत के कॉन्सर्ट का एक ऐसा अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कुछ यूजर्स को ये पसंद नहीं आया है. आखिर वजह क्या है? आइए जानते हैं...

दरअसल, कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अरिजीत लाइव शो के दौरान गाना गाते हुए स्टेज पर ही अपने नाखून काटने लगते हैं. 

शो में अरिजीत अपनी सिंगिंग में खोए हुए दिखाई दिए, लेकिन गाने के साथ वो हंसते-मुस्कुराते हुए हाथों के नाखून भी काटते दिखे.

फैंस के बीच लाइव शो में नाखून काटने पर लोग अरिजीत को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बहुत अनप्रोफेशनल बिहेवियर है. 

दूसरे ने लिखा- अरिजीत को पहले से ही नाखून काटकर आना चाहिए था. स्टेज पर नेल कटर कौन लेकर आता है? अन्य यूजर ने लिखा- ये बहुत अनहाइजीनिक है. 

हालांकि, कुछ फैंस अरिजीत के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि अरिजीत को गिटार बजाने में मुश्किल हो रही होगी, इसलिए उन्होंने नाखून काटे.

अरिजीत की बात करें तो वो कई ब्लॉकबस्टर गाने गा चुके हैं. उन्होंने तुम ही हो, हमारी अधूरी कहानी, तेरा यार हूं मैं, फिर भी तुमकों चाहूंगा जैसे गाने गाए हैं.