19 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. आज के जमाने की हर फिल्म में उनका एक गाना तो होता ही है. वरना पिक्चर अधूरी लगती है.
भारत के साथ-साथ विदेश में भी अरिजीत सिंह के चर्चे हैं. इन दिनों सिंगर विदेश में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने लंदन में जबरदस्त परफॉरमेंस दी थी, जिसके वीडियो वायरल हुए.
अब इस कॉन्सर्ट से अरिजीत सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें परफॉरमेंस के बीच स्टेज की सफाई करते देखा जा सकता है.
असल में अरिजीत गाना गा रहे थे जब उन्होंने देखा कि कुछ फैंस ने खाने और ड्रिंक्स के डब्बे स्टेज पर छोड़े हुए हैं. ये उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे हटाकर सिक्योरिटी को दे दिया.
इसके बाद उन्होंने फैंस से कहा, 'मुझे माफ कर दीजिए लेकिन ये मेरा मंदिर है. आप यहां खाना नहीं रख सकते.' इस सबके बीच सिंगर ने अपनी परफॉरमेंस को रुकने नहीं दिया.
अरिजीत सिंह स्टेज को साफ करते हुए लगातार गाना गाते रहे. सिंगर की यही सारी बातें यूजर्स को खूब इम्प्रेस कर रही हैं. उनका कहना है कि अरिजीत के लिए उनके मन में और इज्जत बढ़ गई है.
लंदन में अरिजीत सिंह ने पॉप सिंगर एड शीरन के साथ भी परफॉर्म किया था. दोनों सितारों की जुगलबंदी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया.