अरिजीत ने स्कूटी पर पत्नी को बैठाया, बूथ पर जाकर डाला वोट, फैन्स बोले- बस हेलमेट भूल गए

7 May 2024

Credit: Social Media

मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हुए. पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर भी वोटिंग हुई.

अरिजीत ने डाला वोट

फेमस बॉलीवु़ड सिंगर अरिजीत सिंह ने भी वोट डाला. वो अपनी पत्नी संग पोलिंग बूथ पहुंचे थे.

अरिजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वो पत्नी संग स्कूटी पर बैठकर पोलिंग बूथ गए.

इस बीच पैप्स की भीड़ ने कपल को घेर लिया. अरिजीत ने बूथ पहुंचकर वोट डाला.

फिर पैप्स को वोटिंग का निशान दिखाते हुए पोज दिया. इसके बाद वो पत्नी संग तुरंत घर को निकले.

सिंगर का वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने उनके हेलमेट ना पहनने पर सवाल उठाए. शख्स ने लिखा- सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी है.

दूसरे ने लिखा- हेलमेट कहां है? गलत मैसेज जा रहा है. यूजर ने कहा- हेलमेट लगा लेते तो रूल फॉलो हो जाता और इज्जत भी बढ़ जाती.

वहीं कईयों ने वोटिंग के अधिकार का पालन करने के लिए सिंगर की तारीफ की है. उनके मुताबिक, सेलेब्स वोट कर फैंस को अच्छा मैसेज देते हैं.

अरिजीत सिंह ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे. उनकी सिंपलिसिटी के फैंस कायल हुए. सिंगर को अक्सर ही सादगी से जिदंगी जीते हुए देखा गया है.

अरिजीत के रोमांटिक सॉन्ग फैंस के बीच बेहद फेमस हैं. इनमें फिर ले आया दिल, कबीरा, मस्त मगन, चन्ना मेरेया, गेरुआ जैसे हिट गाने शामिल हैं.