26 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अरिजीत सिंह आज के समय में बॉलीवुड के वो सिंगर में से हैं, जिनकी आवाज में गाया हुआ गाना हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में डालना चाहता है.
लोगों में अरिजीत के गानों की दीवानगी का स्तर इतना है कि हर जगह उनके गाने बजते हैं. वो फिल्मों में गाने के साथ कई जगहों पर शो भी करते रहते हैं.
हाल ही में सिंगर रैपर रफ्तार और इक्का ने एक बातचीत में अरिजीत के शो को लेकर एक खुलासा किया है. उन्होंने अरिजीत अपने शो से कितना कमाते हैं इसके बारे में बात की है.
एक पॉडकास्ट के दौरान रफ्तार ने बताया है कि अरिजीत अपने शो से इतना पैसा कमा लेते हैं कि वो मुंबई में एक डुप्लेक्स खरीद लें. उनकी बातें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
रफ्तार ने अरिजीत की सरलता और स्वभाव के बारे में बात करते हुए कहा, 'जितना पैसा अरिजीत सिंह कमाता है वो पागल कर देने वाला है और फिर भी वो इतना शांत इंसान है.'
'लोग समझते हैं कि हम अमीर हैं, अमीर दिखते है उसमें हम भी हैं लेकिन हमारे जैसे 100 खाए हैं अरिजीत ने अपने लंच में.' रफ्तार ने इसके बाद अरिजीत सिंह का एक किस्सा भी सुनाया.
उन्होंने बताया, 'अरिजीत ने एक शो किया था, वो बाहर निकले और उनका गाड़ी आने में टाइम लगा रही थी. उनके सामने एक ऑटो खड़ी थी. वो उसमें बैठे और घर के लिए निकल गए.'
'मैं एक और बात बताता हूं. वो शादियों में परफॉर्म नहीं करते. उन्हें वो करना पसंद नहीं. लेकिन किसी ने उनसे जिद की. बदले में उन्होंने मुंबई में एक डुप्लेक्स घर खरीद लिया.'
'आप देखिए मुंबई में कितने पैसों का आता है एक डुप्लेक्स घर. उन्होंने उतने पैसे एक डेढ़ घंटे परफॉर्म करने के मिले.' रफ्तार ने इसी बीच उनकी तुलना ए.आर.रहमान से भी की.
रफ्तार ने कहा, 'रहमान सर एक लाइव शो का 3 करोड़ रुपया लेते हैं. आप एक बार अरिजीत सर का देख लेना कि वो कितना लेते हैं.'
'समय की भी बात होती है लेकिन वो इस बात का शोर नहीं मचा रहे. बस यही फर्क है.' अरिजीत के नाम कई कीर्तिमान भी हैं. उन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं में भी गाने गाए हुए हैं.