18 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अरिजीत सिंह हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. नए दौर की कोई ऐसी फिल्म नहीं है जिसमें अरिजीत ने गाना न गाया हो. अब सिंगर की नई वीडियो सामने आई है.
ये वीडियो अरिजीत सिंह के लेटेस्ट कॉन्सर्ट का है, जिसमें वो एक फैन को खुश करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. अरिजीत , फीमेल फैन को फ्रंट रो में रोते हुए देखते हैं और फिर कुछ कमाल का करते हैं.
वीडियो में एक फीमेल फैन को रोते हुए देखा जा सकता है. अरिजीत सिंह स्टेज पर पूरे दिल से गाना गा रहे हैं. ऐसे में सिंगर फैन को नोटिस करते हैं.
फैन का दिल हल्का करने के लिए अरिजीत सिंह स्टेज पर बैठकर गाने लगे. उन्होंने फैन को इशारा कर उसे अपने आंसुओं को पोंछ लेने के लिए भी कहा.
ये फीमेल फैन असल में और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस और इंटरनेट पर्सनैलिटी आरती क्षेत्रपाल थीं. आरती ने सिंगर के साथ ये स्पेशल मोमेंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
आरती ने बताया कि अरिजीत सिंह ने जब कॉन्सर्ट में इमोशनल सॉन्ग गाने शुरू किए तो उन्हें अपने एक्स की याद आ गई. ऐसे में वो रोने लगी थीं. लेकिन अरिजीत ने दूर से ही उन्हें संभाल लिया.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उस पल में महसूस हुआ जैसे अरिजीत भगवान के भेजे हुए दूत हैं, जो उन्हें बेहतर महसूस करवा रहे हैं. आरती ने सिंगर को खूब दुआएं भी दीं.
भारत के साथ-साथ विदेश में भी अरिजीत सिंह धूम मचा रहे हैं. लंदन में उन्होंने सिंगर एड शीरन संग परफॉर्म किया था, जिसे देखने लाखों दीवाने पहुंचे थे.