29 April 2024
Credit: Social Media
अरिजीत सिंह बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और पॉपुलर सिंगर हैं. अरिजीत की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके गाने चार्टबीट में छाए रहते हैं.
अरिजीत के गानों को सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि कई दूसरे मुल्कों में भी सुना जाता है. हाल ही में अरिजीत का दुबई में एक कॉन्सर्ट हुआ.
अरिजीत के इस कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार माहिरा खान भी झूमती नजर आईं. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि अरिजीत को एक्ट्रेस से लाइव कॉन्सर्ट में माफी मांगनी पड़ी?
दरअसल, अरिजीत पहली नजर में माहिरा खान को पहचानने से चूक गए थे. कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो में देख सकते हैं अरिजीत ऑडियंस से कहते हैं- आप लोग ये जानकर हैरान होंगे कि यहां कौन आया है, क्या मैं बता दूं?
अरिजीत ने कैमरा पर्सन से कहा- क्या हम कैमरा इस ओर कर सकते हैं? सिंगर आगे बोले- मैं इन शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा था. मुझे लग रहा था कि मैंने इन्हें कहीं देखा है, तब मुझे याद आया कि मैंने इनके लिए गाना गाया है.
लेडीज एंड जेंटलमैन, माहिरा खान मेरे सामने बैठी हुई हैं. मैंने उनका गाना ‘जालिमा’ गाया. लेकिन मैं उन्हें पहचान नहीं पाया. मुझे माफ कर दीजिए. मैं आपका शुक्रगुजार हूं कि आप यहां आईं.
अरिजीत सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट के बीच जिस अंदाज माहिरा खान से माफी मांगी और उन्हें सम्मान दिया उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
फैंस अरिजीत की सादगी और उनके डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरिजीत सिर्फ एक शानदार सिंगर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं.
दूसरे ने लिखा- अरिजीत ने दिल जीत लिया. अन्य यूजर ने लिखा- अरिजीत इसलिए सबके फेवरेट सिंगर हैं.
माहिरा खान की बात करें तो उन्होंने ‘रईस’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में वो शाहरुख खान संग दिखी थीं. वो पाकिस्तान के पॉपुलर शोज जैसे हमसफर, बिन रोए, हम कहां से सच्चे थे में भी दिख चुकी हैं.