LIVE कॉन्सर्ट के बीच पिता का आया कॉल, अरिजीत ने किया कुछ ऐसा, इम्प्रेस हुए फैंस

18 FEB 2025

Credit: Instagram

सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज की दुनिया दीवानी है, लेकिन अब उनका एक काइन्ड जेस्चर भी फैंस का दिल जीत रहा है. 

अरिजीत ने जीता दिल

अक्सर ही लाइव कॉन्सर्ट में सिंगर कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे फैंस उनपर दिल हार बैठते हैं, इस बार उनके संस्कारों पर सब मर मिटे हैं. 

अरिजीत चंडीगढ़ में लाइव परफॉर्म कर रहे थे कि तभी गाने के बीच उनके पिता का कॉल आ गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

अरिजीत ने न ही अपना गाना रोका और न ही उन्होंने फोन को कट किया. सिंगर ने कॉल रिसीव कर पापा से बात की. 

अरिजीत ने दो पल अपने पिता को अच्छे से देखा, फिर फोन की स्क्रीन को घुमाकर ऑडियन्स को भी दिखाया और कहा कि मेरे पापा का कॉल है. 

पिता को स्क्रीन पर देख अरिजीत भी फील के साथ गाते रहे- ओ सजनी रे, कैसे हो तुझसे बात, कैसे मिले तेरा साथ...

अरिजीत का ये जेस्चर फैंस को खूब इम्प्रेस कर रहा है. हर कोई उनके संस्कारों की तारीफ कर रहा है. 

यूजर्स का कहना है कि आप कभी अपने पैरेंट्स के लिए बिजी नहीं हो सकते. इसे कहते हैं संस्कार.