फैंस की रिक्वेस्ट पर भड़के अरिजीत सिंह, कोलकाता प्रोटेस्ट एंथम गाने से किया इनकार

19 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह इन दिनों यूके के टूर पर हैं. कुछ दिन पहले अरिजीत ने लंदन में धुआंधार परफॉरमेंस दी.

अरिजीत सिंह हुए नाराज

लंदन में अरिजीत सिंह की परफॉरमेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच सिंगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फैन से नाराज होते देखा जा सकता है.

कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर पर प्रोटेस्ट चल रहा है. इसमें सिंगर अरिजीत सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 'आर कोबे' नाम का प्रोटेस्ट एंथम भी बनाया था.

लंदन कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने अरिजीत से इसी कोलकाता प्रोटेस्ट एंथम को गाने की रिक्वेस्ट की. ये सिंगर को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने अंदाज में महिला फैन को मना कर दिया.

अरिजीत ने कहा, 'मैम यहां लोग मुझे सुनने आए हैं. मेरा गाना सुनने आए हैं. प्रोटेस्ट करने नहीं आए. आप कोलकाता जाइए प्रोटेस्ट में भाग लीजिए फिर एंथम सुनिए. यहां बहुत बंगाली हैं. वहां जाइए.'

बहुत से यूजर्स को अरिजीत सिंह की ये बात पसंद नहीं आ रही है. यूजर्स का कहना है कि सिंगर ने इस गाने को जागरूकता फैलाने के लिए बनाया था. ऐसे में वो इसे गा सकते थे.

इससे पहले एक और वीडियो में अरिजीत को स्टेज से खाने के डब्बे हटाते हुए देखा गया था. सिंगर ने फैंस से कहा कि स्टेज उनका मंदिर है. इसपर खाना न रखें.