1 Sept 2024
Credit: Instagram
अर्जुन बिजलानी को 'लाफ्टर शेफ' शो में काफी पसंद किया जा रहा है. उनका मस्त-मौला अंदाज फैन्स को हंसने पर मजबूर कर देता है.
अर्जुन प्रोफेशनल फ्रंट पर जितने अच्छे एक्टर हैं, रियल लाइफ में उतने ही अच्छे हसबैंड और पिता भी हैं.
हाल ही में उन्हें मुंबई में वाइफ नेहा स्वामी संग स्पॉट किया गया. अर्जुन ने बड़े ही प्यार से वाइफ के लिए कार का गेट खोला.
ब्लैक कलर के आउटफिट में Twinning करते हुए हसबैंड-वाइफ की जोड़ी ने पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए.
इसके बाद अर्जुन को पता नहीं अचानक क्या हुआ, उन्होंने कैमरे के सामने ही वाइफ को बड़े प्यार से Kiss किया.
अर्जुन का ये रोमांटिक अंदाज पहली बार नहीं दिखा है. इससे पहले भी वो कई बार अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते दिखे हैं.
अर्जुन और नेहा की जोड़ी को देखकर इनके फैन्स यही कह रहे हैं कि इन्हें किसी की नजर ना लगे. अर्जुन और नेहा की शादी 2013 में हुई थी. अब कपल एक बेटे के पेरेंट भी हैं.