पैरों में खड़ाऊ-हाथ में कमंडल, एक्टर ने लिया संन्यास? साधु के भेष में देख सोच में पड़े फैन्स

7 June 2024

Credit: Arjun Bijlani

टीवी का पॉपुलर सीरियल 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' में अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. 

अर्जुन का बदला लुक

सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें खासकर अर्जुन को साधु के अवतार में देखा जा सकता है. 

हाथ में कमंडल लिए, पैरों में खड़ाऊ पहने अर्जुन बड़ी-लंबी दाड़ी, साधु के पोशाक में नजर आ रहे हैं. माथे पर तिलक, हाथ में रुद्राक्ष की माला पहने अर्जुन को पहचानना मुश्किल हो रहा है.

फैन्स अर्जुन के इस वीडियो को देखकर चकरा गए हैं. उनका कहना है कि आखिर एक्टर को हुआ क्या है. जबकि ये गेटअप अर्जुन ने अपने सीरियल के लिए लिया है. 

कुछ फैन्स का तो ये भी कहना है कि अर्जुन ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया है. पर ऐसा कुछ भी नहीं है. अर्जुन अभी भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. काम कर रहे हैं. 

खुद का साधु के गेटअप में वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है- शिवानंद डॉक्टरानंद सुर्गानंद पहाड़ों वाले. इसी के साथ बैकग्राउंड में उन्होंने एक गाना भी लगाया है. 

बता दें कि अर्जुन अपने इस गेटअप को लेकर काफी खुश हैं, क्योंकि फैन्स के बीच उनका ये लुक चर्चा में बना हुआ है. देखना होगा कि दर्शकों को उनका ये गेटअप सीरियल में कितना पसंद आता है.