Confirm! 5 साल बाद अर्जुन-मलाइका का ब्रेकअप, टूटा शादी का सपना, बोले- सिंगल हूं

28 OCT

Credit: Instagram

पावर कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें काफी समय से वायरल हैं. लेकिन सच क्या है, इसकी पुष्टि हो गई है.

सिंगल हैं अर्जुन कपूर

मुंबई में सोमवार को राज ठाकरे ने दिवाली पार्टी रखी. यहां मूवी 'सिंघम अगेन' की पूरी टीम पहुंची थी.

अर्जुन कपूर ने यहां मीडिया से इंटरैक्शन में मलाइका संग ब्रेकअप को कंफर्म किया. बताया कि वो अब सिंगल हैं.

स्टेज पर अर्जुन कपूर को देखकर पैप्स ने पूछा- मलाइका कैसी हैं? जवाब में एक्टर हंसते हुए बोले- अभी सिंगल हूं, रिलैक्स करो.

स्टेज से अर्जुन ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. ये भी कहा कि दिवाली के मौके पर उनकी फिल्म सिंघम अगेन जरूर देखें.

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी मूवी सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. मल्टीस्टारर मूवी में अर्जुन कपूर निगेटिव रोल में दिखेंगे.

अजय देवगन की मूवी में कई स्टार्स का कैमियो है. इनमें सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है.

बात करें मलाइका-अर्जुन के रिश्ते की तो, दोनों कभी प्यार में दीवाने थे. ब्रेकअप किस वजह से हुआ इसकी जानकारी नहीं है.

मुंबई में सोमवार को राज ठाकरे ने बीते दिनों जब मलाइका के पिता का निधन हुआ था. तब मुश्किल वक्त में अर्जुन कपूर साये की तरह एक्ट्रेस के साथ रहे थे. दीवाली पार्टी रखी. यहां 'सिंघम अगेन' मूवी की पूरी टीम पहुंची थीं.

फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी. उनके शादी करने की भी अटकलें थीं. मगर कौन जानता था शादी से पहले ये रिश्ता टूट जाएगा.