1 July 2024
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता है भी या नहीं... फैंस के बीच ये आजकल हॉट टॉपिक है.
बीते कई दिनों से दोनों के ब्रेकअप की चर्चा है. अर्जुन के 39वें बर्थडे बैश में मलाइका नजर नहीं आई थीं.
इसके बाद से दोनों के अलग होने की खबरों को और तूल मिला है. ब्रेकअप की इन खबरों के बीच एक्टर ने क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है.
इसमें एक्टर ने दर्द और पछतावे की बात कही है. पोस्ट में लिखा है- अनुशासन से मिलने वाला दर्द पछतावे से होने वाले दर्द से बेहतर है.
एक्टर के इस पोस्ट को देख फैंस थोड़ा परेशान जरूर हो गए हैं. अब अर्जुन किस दर्द की बात कर रहे हैं, वो ही बेहतर बता सकते हैं.
मलाइका और अर्जुन बॉलीवुड के पावर कपल में गिने जाते हैं. दोनों 2018 से साथ हैं. उन्होंने इसी साल डेट करना शुरू किया था.
कपल ने अपना रिश्ता 2019 में ऑफिशियल किया था. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों रोमांटिक पोस्ट शेयर करते थे.
लेकिन बीते काफी समय से दोनों की साथ में कोई फोटो पोस्ट नहीं हुई है. इसलिए भी उनके साथ ना होने की अटकलें तेज हैं.