14 Nov 2024
Credit: Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल्स को हमेशा ही खुलकर रखा है. फिर वो चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल. अर्जुन, प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे हैं.
हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में अर्जुन ने बताया कि वो 11वीं फेल हैं. पेरेंट्स की रजामंदी से उन्होंने पढ़ाई-लिखाई छोड़ी और पैशन के पीछे दौड़ पड़े.
अर्जुन ने कहा- मेरी पूरी जिंदगी मेरी डेब्यू फिल्म 'इशकजादे' पर निर्भर थी. फिल्म की रिलीज से 45 दिन पहले मेरी मां चल बसीं. मैं प्रमोशन्स के दौरान नम्ब रहा.
"मैं खुद को डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहा था. मैं थिएटर गया और ऑडियन्स का रिस्पॉन्स देख रहा था. वो लोग मुझे 'छोकरा जवान' बोलकर सीटियां बजा रहे थे."
"मेरे लिए वो बहुत बड़ी बात थी. उस दिन मुझे अहसास हुआ कि मैं जिंदगी में सही रास्ते पर हूं. और मैंने खुद के लिए सही चीज चुनी है."
"मैं बॉम्बे में एक स्कूल में पढ़ रहा था और 11वीं के एग्जाम में मैं फेल हो गया था. मैंने लग्जूरी लाइफ जी है. मेरे पेरेंट्स ने मुझे पढ़ाई-लिखाई छोड़ने में सपोर्ट किया."
"किसी भी पेरेंट के लिए बच्चे के लिए ऐसा करना बहुत मुश्किल होता है. पर मैं शुरू से ही जानता था कि मैं एक्टिंग करूंगा और पढ़ाई मेरे बस की बात नहीं थी."