11 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के प्रमोशन में लगे हैं. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी हैं.
एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब अर्जुन भूमि और रकुल के साथ स्टेज पर खड़े थे तो उनके साथ अजीब सा इंसीडेंट हुआ.
अर्जुन को भीड़ में खड़े एक शख्स ने मलाइका अरोड़ा का नाम लेकर चिढ़ाने की कोशिश की. इसका वीडियो सामने आया.
सवाल-जवाब के दौरान शख्स चिल्लाया- मलाइका, जब अर्जुन ने उसकी तरफ देखा, तो नॉट कूल वाला रिएक्शन दिया.
हालांकि इस पर रकुल प्रीत और भूमि का भी ध्यान गया, दोनों अपनी हंसी रोक नहीं पाईं और फिर अर्जुन की ओर देखा.
ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. एक ओर जहां यूजर्स उस शख्स के किए पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं अर्जुन के कूल रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं.
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि अर्जन और मलाइका अरोड़ा लंबे समय तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं. हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मूवऑन कर चुके हैं.