24 JULY
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी में अर्जुन कपूर हैरेसमेंट का शिकार हुए थे, ये हैरान कर देने वाला किस्सा एक यूएस इंफ्लुएंसर ने बताया है.
अमेरिका की पॉपुलर इंफ्लुएंसर Julia Chafe अंबानी वेडिंग अपने पति Bruno के साथ पहुंची थीं.
जूलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनके पति ब्रूनो ने अर्जुन कपूर को एक नहीं दो से तीन बार हैरेस किया. हालांकि ये एक फन वीडियो था.
जूलिया वीडियो में ब्रूनो से बात करती दिखीं. उन्होंने बताया कि अंबानी वेडिंग में अर्जुन कपूर से उनकी मुलाकात डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने करवाई थी.
अर्जुन से मिलते ही पति ब्रूनो हैरान रह गए, उनके साथ फोटो ली. फिर ब्रूनो ने बताया कि मैंने पूरी पार्टी में उनका पीछा किया और हैरेस किया.
दूसरी रात भी जब पार्टी में वो मुझे मिले तो मैंने उनसे कहा- अर्जुन, क्या हाल है? वो बोले- हां, मुझे याद है आप मुझे कल रात मिले थे. मैंने कहा- आप गुंडे फिल्म में थे ना?
ब्रूनो ने अर्जुन से ये भी कहा कि आपको न्यूयॉर्क आना चाहिए, आप जैसे एक्टर्स अब अमेरिका में नहीं बनते.
जूलिया ने बताया कि इसके अलावा ब्रूनो ने अर्जुन को एयरपोर्ट पर भी परेशान किया था. उन्होंने चिल्लाकर आवाज लगाई थी, जिसपर एक्टर ने आंखे घुमाते हुए इशारा किया था.
जूलिया के इस पोस्ट पर अर्जुन ने भी कमेंट किया- मुझे तुम याद हो ब्रूनो. जब हम मिले थे तब तुम्हारी कही बातों के लिए बहुत सारा प्यार और हां अब हम सचमुच बेस्टी हैं.
जूलिया-ब्रूनो का ये पोस्ट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट कर फैंस अर्जुन कपूर की भी तारीफ कर रहे हैं.