19 Feb 2025
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक समय पर बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल थे. दोनों की केमिस्ट्री और जोड़ी को फैंस का बेशुमार मिलता था.
लेकिन जब अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया कि मलाइका संग उनका ब्रेकअप हो चुका है तो कई फैंस के दिल टूट गए थे. हालांकि, ब्रेकअप के बाद मलाइका और अर्जुन के फिर से प्यार में होने की खबरें सामने आ चुकी हैं.
ऐसे में कॉमेडियन और एक्टर हर्ष गुजराल ने अब बताया है कि क्या वाकई में मलाइका संग ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं या वो अभी भी सिंगल हैं?
अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की कास्ट ने लव ट्रायंगल्स और रिलेशनशिप्स पर बात की.
इस दौरान हर्ष गुजराल ने मस्ती-मजाक में कमेंट करते हुए कहा कि वो और अर्जुन दोनों ही सिंगल्स हैं. हर्ष ने कहा- मेरे लिए ये सच है कि मेरी रियल लाइफ में अभी एक भी नहीं है. मैं सिंगल चल रहा हूं.
हर्ष ने अर्जुन कपूर की लव लाइफ पर कहा- अर्जुन भाई भी रियल लाइफ में सिंगल चल रहे हैं. तो हम लोग ये फिल्म के लिए कर रहे हैं.
हर्ष गुजराल की बात से इतना तो कंफर्म हो गया है कि अर्जुन कपूर फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. वो अपनी सिंगल लाइफ में खुश हैं.
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की बात करें तो इसमें हर्ष गुजराल और अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं. फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.