'मेरी सालों से बोलती बंद है', Ex मलाइका का डांस देख बोले अर्जुन, दिया स्टैंडिंग ओवेशन

13 FEB

Credit: Instagram

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों में दोस्ती बरकरार है.

मलाइका की हुई तारीफ

मलाइका के इमोशनल मोमेंट में आज भी अर्जुन उनकी ढाल बनकर खड़े होते हैं. मुश्किल वक्त में एक्स गर्लफ्रेंड को उन्होंने कभी अकेला नहीं छोड़ा.

अपनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के प्रमोशन के लिए अर्जुन डांस शो ''इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर का टशन'' के फिनाले का हिस्सा बने.

यहां मलाइका ने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता. जजों और अर्जुन ने स्टैंडिंग ओवेशन दी. एक्टर ने मलाइका की तारीफ की.

उन्होंने हंसते हुए कहा- मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से. मैं अभी भी चुप ही रहना चाहता हूं. अर्जुन के जवाब पर मलाइका हंसीं.

एक्टर ने मलाइका की तारीफ में कहा- मेरे सारे फेवरेट गाने आज मुझे सुनने को मिले हैं. मलाइका जानती हैं मैं इन सभी गानों को कितना पसंद करता हूं.

बहुत अच्छा लगा तुम्हें लाइफ को ऐसे सेलिब्रेट करते हुए देखकर. अर्जुन ने मस्ती मजाक में कहा कि मलाइका को इस डांस एक्ट के लिए ट्रॉफी मिलनी चाहिए.

मलाइका की पावरफुल परफॉर्मेंस को देखना फैंस के लिए ट्रीट है. मलाइका-अर्जुन को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.