पहली पत्नी को छोड़ श्रीदेवी के प्यार में पड़े थे बोनी, बेटे अर्जुन बोले- उन्होंने जो किया...

21 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अर्जुन कपूर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना सूरी के बेटे हैं. बचपन में ही उन्होंने अपने पिता को मां से अलग होते और श्रीदेवी के प्यार में पड़ते देखा था.

अर्जुन ने कही ये बात

अब एक बार फिर अर्जुन कपूर ने इस बारे में बात की है. राज शमानी के पॉडकास्ट में अर्जुन ने कहा, 'जब मैं 10 साल का था मेरे पेरेंट्स अलग हो गए थे.'

'वो कुछ ऐसा था जो तब मुझे महसूस नहीं हुआ कि मेरी जिंदगी को एकदम बदल देगा, क्योंकि मैं उस वक्त चीजों को जी रहा था. लेकिन अब मैं उस बारे में सोचता हूं तो बहुत चीजों का असर हुआ है.'

'उदाहरण के लिए जब ये सब हो रहा था मेरे पिता दो फिल्में बनाने में बिजी थे. वो प्रेम और रूप का राजा चोरों की रानी बना रहे थे. वो उन फिल्मों को पूरा कर रिलीज करने के प्रेशर में थे.'

तो हमारा कोई नॉर्मल पिता-बेटे का रिश्ता नहीं था, जहां वो मुझे स्कूल से लेने आते या छोड़ने जाते. ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोशिश नहीं की. लेकिन मेरे पास वो नहीं था. और फिर वो अलग हो गए.' 

पेरेंट्स के तलाक को हैंडल करने पर अर्जुन ने कहा कि वो जिम्मेदार बन गए थे. उन्हें समझ आया कि पिता से कनेक्शन गलत है. वो बोले, 'उन्होंने जो किया  अगर वो उसमें खुश हैं तो मैं भी ठीक हूं.'

अर्जुन कपूर ने ये भी बताया कि अब वो 39 साल के हो गए हैं और अब उनके रिश्ते पिता बोनी कपूर से काफी अच्छे हैं. पिछले पांच सालों में पिता-बेटे ने काफी वक्त साथ गुजारा है.