25 Dec 2024
Credit: Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने कुछ साल डेट करने के बाद ब्रेकअप कर लिया. वरना दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के एडमायरिंग कपल्स में शुमार थे.
दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर इन्हें कई बारी जज किया गया. पर साल 2024 की शुरुआत में ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
अर्जुन ने हाल ही में एक पब्लिक इवेंट में कहा- मैं सिंगल हूं. मगर मलाइका की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया. पहली बार उन्होंने अर्जुन संग ब्रेकअप पर बात की.
मलाइका ने पहले तो अर्जुन के कॉमेंट पर रिस्पॉन्ड किया. ई-टाइम्स संग बातचीत में बोलीं कि मैं कभी भी एक पब्लिक प्लेटफॉर्म अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करने के लिए इस्तेमाल नहीं करूंगी.
"जो कुछ भी अर्जुन ने कहा या कह गए, वो उनकी सोच और समझ है. मेरे लिए ये साल काफी चैलेंजिंग रहा, पर मैंने मूवऑन किया और नए साल को खुशी से गले लगाया."
मलाइका ने कुछ दिनों पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था- अभी लाइफ का क्या स्टेटस है. जिसपर मलाइका ने हंसने वाला विकल्प चुना था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका को आइटम सॉन्ग Majha Yek Number में देखा गया था जो फैन्स को काफी पसंद आया और चर्चा में भी है.