2 Jun 2024
Credit: Instagram
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं, जिनका रिलेशनशिप हमेशा ही सुर्खियों में रहता है.
31 मई को कपल के चाहने वाले तब हैरान हुए जब इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई.
इंडिया टुडे, आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में मलाइका अरोड़ा के पूर्व मैनेजर ने कहा है, 'ये सब अफवाहें हैं.' जी हां, सूत्र ने कपल के ब्रेकअप की खबर को झुठला दिया है.
ब्रेकअप की चर्चा के बीच अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है. लेकिन ये पोस्ट मलाइका नहीं, बल्कि उनकी बहन जाह्नवी कपूर के बारे में है.
31 मई को जाह्नवी और राजकुमार राव स्टारर फिल्म Mr. & Mrs. Mahi रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर Mr. & Mrs. Mahi की तारीफ करते हुए लिखा कि सच में फिल्म को हिट देखकर खुशी हो रही है.
इसके बाद अर्जुन ने चाचा अनिल कपूर को 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' होस्ट करने के लिये भी बधाई दी.
एक्टर के इस रिएक्शन से साफ है कि उन्हें ब्रेकअप या पैचअप जैसी अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं मलाइका भी कह चुकी हैं कि वो ट्रोर्ल्स को जवाब देकर वक्त जाया नहीं करना चाहतीं.