Google में की नौकरी-करोड़ों की मालकिन, अब ब‍िग बॉस में चाचू संग दिखेंगी अंशुला कपूर?

18 June 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. शो 21 जून से जियो सिनेमा की ऐप पर स्ट्रीम होगा.

बिग बॉस में छाएंगी अंशुला?

शो के शुरू होने से पहले कई सितारों के नाम चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स है कि इस बार शिवांगी जोशी, हर्षद चोपड़ा, शीजान खान रियलिटी शो में शामिल हो सकते हैं. 

वहीं, Times Now की रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर को भी अप्रोच किया गया है. 

सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अंशुला भी शो करना चाहती हैं. उनकी एंट्री को कंफर्म माना जा सकता है.

अंशुला के बबली नेचर की वजह से मेकर्स उन्हें शो में लेना चाहते हैं. मेकर्स का मानना है कि वो अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से शो में चार चांद लगा सकती है. 

ये भी बताया गया है कि शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर से सलाह ले रही हैं.

अगर अंशुला बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनती हैं तो ऑडियंस के लिए उन्हें देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा, क्योंकि कपूर खानदान की ये बेटी पहली बार किसी शो में दिखेगी. 

अंशुला के डेब्यू के साथ चाचा अनिल कपूर संग उन्हें एक ही शो में देखना भी ऑडियंस के लिए काफी मजेदार साबित होगा. दोनों का बॉन्ड शो की TRP में जान डाल सकता है.

बता दें कि अंशुला फिल्मी परिवार से होने के बावजूद भी फिल्मी पर्दे से दूर रहती हैं. लेकिन फिर भी वो करोड़ों की मालकिन हैं. वो लग्जरी लाइफ जीती हैं. 

कम ही लोग जानते हैं कि अंशुला कपूर 2012 में गूगल में 5 महीने तक 'AdWords Representative' के तौर पर जॉब कर चुकी हैं. 

अंशुला, ऋतिक रोशन की कंपनी HRX में ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं.