18 May 2024
Credit: Instagram
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर खुलकर जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं. इसलिये समय-समय पर वो घूमने-फिरने जाती रहती हैं.
हाल ही में अंशुला बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ पेरिस ट्रिप पर गईं. ये पहला मौका था जब वो पेरिस घूमने गई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रिप की खूबसूरत यादें शेयर की हैं.
अंशुला ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो बॉयफ्रेंड संग हंसी-खुशी झूमती दिख रही हैं. दोनों ने ना सिर्फ अच्छा फूड एंजॉय किया, बल्कि उन्हें Taylor Swift का कॉन्सर्ट अटेंड करने का मौका भी मिला.
पेरिस जैसी खूबसूरती जगह पर अंशुला ने बॉयफ्रेंड पर खूब प्यार लुटाया. कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने रोहन को गालों पर प्यारी सी Kiss भी दी.
अंशुला और रोहन दोनों ही पेरिस में खूबसूरत यादों को कैद करते दिखे. कपल के चेहरे की खुशी इनके अटूट प्यार की गवाही भी दे रही है.
दोनों को साथ खुश देखकर इनके परिवार वाले भी खुश हैं. अंशुला के वेकेशन वीडियो पर उनके चाचा और चाची ने रिएक्ट किया है. महीप कपूर ने कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है.
वहीं संजय कपूर ने दोनों पर प्यार लुटाते हुए कहा कि Killing It. अंशुला और रोहन दोनों को एक-दूजे का साथ पसंद है. रोहन पेशे से राइटर हैं.