Viral Photos: बॉयफ्रेंड को अर्जुन कपूर की बहन ने किया Kiss, पति संग हनीमून पर रोमांटिक हुई एक्ट्रेस

12  May 2024

Credit: Social Media

इंतजार खत्म हुआ...हमेशा की तरह एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए जानते हैं कि इस वीक कौन से फोटोज इंटरनेट पर छाए रहे. 

इस हफ्ते के वायरल फोटोज

वर्ल्ड फेमस सिंगर और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने फैंस को अपनी शादी की गुडन्यूज दी. शादी से पहले उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें भी शेयर कीं. 

फोटोज में अब्दू अपनी होने वाली दुल्हनिया को इंगेजमेंट रिंग पहनाते दिखे. हालांकि, उन्होंने मंगेतर का चेहरा नहीं दिखाया.

मदर्स डे के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने मां सुनंदा शेट्टी संग एडोरेबल फोटो शेयर की. तस्वीर में शिल्पा और शमिता दोनों ही मां को गाल पर Kiss करती दिखीं. 

बेटे अकाय के जन्म के बाद अनुष्का मुंबई लौट आई हैं. अब वो ज्यादातर वक्त पति विराट कोहली संग बिता रही हैं. बीती रात अनुष्का और विराट को डिनर डेट एन्जॉय करते हुए देखा गया. दोनों की तस्वीर वायरल है. 

दिव्या अग्रवाल शादी के 3 महीने बाद आखिर हनीमून पर निकल गई हैं. वो भूटान में पति संग रोमांटिक हनीमून एन्जॉय कर रही हैं और फैंस संग फोटोज-वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आमना इलियास ने हाल ही में अपनी टॉपलेस फोटोज शेयर कीं. तस्वीरों में वो टॉप की जगह फूलों का गुलदस्ता पकड़े दिखीं. वायरल तस्वीरों पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया.

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने हाल ही में बॉयफ्रेंड संग वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में अंशुला बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर को प्यार से Kiss करती दिखीं. दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.