अर्जुन की बहन का कम नहीं हो रहा वजन, शोऑफ किया बैली फैट, बोलीं- ब्लोटेड महसूस...

24 May 2024

Credit: Anshula Kapoor

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने पिछले 1-2 साल में काफी वजन कम किया है. और ये बहुत एवीडेंटली नजर भी आता है. 

अंशुला का ट्रांसफॉर्मेशन

अंशुला ने वर्कआउट और डायट फॉलो करने के बाद वजन घटाया है. पर आजकल इनका वेट कुछ अटक सा गया है. हाल ही में एक वीडियो में अंशुला ने इस बात को शेयर किया. 

अंशुला ने टाइट जीन्स पहनकर फैन्स को उनका बैली फैट शोऑफ किया. साथ ही बताया कि उन्हें जीन्स पहनना बिल्कुल पसंद नहीं है. 

"कुछ दिन ऐसे होते हैं कि मैं काफी ब्लोटेड महसूस करती हूं, लेकिन कुछ दिन नहीं करती. तो मैं जिस दिन ब्लोटेड महसूस कर रही होती हूं उस दिन ढीले कपड़े पहनती हूं."

"जैसे मैंने ये ढीली सी पैंट्स पहन ली हैं. इसमें मेरा बैली फैट नहीं दिख रहा है और मैं काफी कम्फर्टेबल भी महसूस कर रही हूं. जीन्स में मैं अनकम्फर्टेबल महसूस करती हूं."

"साथ ही जीन्स में मैं अपना कॉन्फिडेंस भी लूज करती हूं. जो कपड़े मुझे, मुझ जैसा महसूस नहीं कराते हैं या कम महसूस कराते हैं मैं उन्हें या तो फेंक देती हूं या फिर डोनेट कर देती हूं."

"इस जीन्स को मैंने डोनेट कर दिया है. और ढीली पैंट्स पहन ली हैं. इनमें मैं अब कम्फर्टेबल महसूस कर रही हूं. क्योंकि आपको कॉन्फिडेंट महसूस होना बहुत जरूरी है."