20 FEB
Credit: Instagram
एक वक्त था जब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर साथ थे. फैंस उनकी शादी होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
मलाइका-अर्जुन रिश्ता टूटने के बाद भी दोस्त बने हुए हैं. एक दूसरे को मुश्किल घड़ी में सपोर्ट करते हैं.
एक इंटरव्यू में अर्जुन ने मलाइका संग ब्रेकअप के बाद प्यार को लेकर अपनी उम्मीदों और आइडल मैरिज पर बात की है.
न्यूज 18 संग बातचीत में अर्जुन ने कहा- आज मेरी प्यार को लेकर उम्मीद है कि कोई ऐसा हो जिसके साथ मैं अपनी चुप्पी शेयर कर सकूं.
ये मेरे लिए बहुत जरूरी है. अलग-अलग जगहों पर होने के बाद भी आप हर वक्त बात किए बिना कनेक्टेड रह सकते हो.
ऐसा रिश्ता जहां बिना जाहिर किए चीजों को शेयर किया जा सकता है. हर वक्त एक इंसान के साथ रहना प्यार नहीं होता.
आप यकीनन अपनी जिंदगी उनके साथ बिताने के बारे में सोचते हो. दो लोगों के लिए एक दूसरे के प्रोफेशन को समझना भी बहुत जरूरी है.
अर्जुन के मुताबिक, प्यार में पार्टनर्स के बीच कंफर्ट होना सबसे जरूरी है. रिश्ता ऐसा हो जहां शख्स घर लौटकर फैमिली संग समय बिताना चाहता हो.
एक्टर फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के प्रमोशन में बिजी हैं. उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. मूवी 21 फरवरी को रिलीज होगी.