मलाइका संग ब्रेकअप के बाद अकेले पड़े अर्जुन, बोले- लोगों की अटेंशन कम हो गई...

21 MARCH

Credit: Instagram

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक वक्त पावर कपल थे. लेकिन अब वो साथ नहीं हैं. दोनों लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं.

सिंगलहुड पर बोले अर्जुन

मीडिया में उनके शादी करने की खबरें आती थीं. लेकिन रिश्ता आगे बढ़ ने से पहले उनके रास्ते अलग हो गए. हालांकि दोनों अभी भी दोस्त बने हुए हैं.

एक अवॉर्ड शो की होस्टिंग के वक्त अर्जुन ने अपने सिंगल स्टेट्स पर कमेंट किया. कहा कि वो अकेले हैं. अकेला होना बुरी चीज नहीं है.

एक्टर ने कहा- आज मैं अकेला ही सही. अकेले से याद आया. मेरे ख्याल से अकेले रहना मेरे और आपके लिए इतना बुरा नहीं है.

''फायदा है हम सबका ही. क्योंकि मुझे दो होस्ट के बराबर पैसे मिलेंगे और आपको बकवास सुनने को मिलेगी. मेरा मतलब बातचीत कम सुननी पड़ेगी, क्योंकि लोग कम अटेंशन देने लगे हैं.''

मलाइका और अर्जुन को बीते दिनों एक शो में साथ देखा गया था. डांस शो में मलाइका जज थीं. अर्जुन वहां पर गेस्ट बनकर आए थे.

सेट पर एक्टर ने मलाइका के डांस की जमकर तारीफ की थी. कहा कि- मेरी सालों पहले बोलती बंद हो चुकी है. मैं चुप ही रहूंगा.

वर्कफ्रंट पर अर्जुन कपूर की पिछली रिलीज फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी थी. इसे लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.