20 दिसंबर
Credit: Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर ने साल 2012 में 'इशकजादे' से डेब्यू किया था. पिछले कुछ सालों से ये काफी निगेटिविटी से घिरे हैं. हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में अर्जुन ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की.
अर्जुन ने स्ट्रगल्स और क्रिटिसिज्म को लेकर बताया कि लोग चाहते थे कि वो करियर में फेल हों. जब 'सिंघम अगेन' आई तब भी मुझपर काफी प्रेशर था, क्योंकि कास्ट काफी तगड़ी थी.
अर्जुन ने कहा- मुझे इस बात की खुशी हुई कि रोहित सर ने मेरे से कहा कि लोग तेरे बारे में बातें कर रहे हैं. मुझे पहचान रहे हैं, क्योंकि फिल्म में मेरा काम पसंद किया गया है.
"मेरे लिए ये ग्रेसफुल मोमेंट इसलिए था क्योंकि काफी समय से लोग चाह रहे थे कि मैं फेल हो जाऊं. ये वो लोग हैं जो मुझे लगातार ट्रोल करते थे, क्योंकि मैं उनके लिए एक आसान टारगेट था."
"कितनी बार मुझे रिएक्शन्स लोगों के मेरे सरनेम को लेकर मिले. पर्सनल लाइफ को लेकर मिले. बॉक्स ऑफिस पर मेरी न जाने कितनी फिल्में चल ही नहीं पाईं."
"मेरे लिए परसेप्शन बनाया गया कि मुझे काम करना पसंद नहीं. मैं अपने काम की परवाह नहीं करता हूं. मैं खुद को सुधारने की भी कोशिश नहीं कर रहा हूं. मैं एक्टर बनना डिजर्व नहीं करता."
"ये सब मुझे महसूस कराया गया, जब मैं अपनी लाइफ के स्ट्रगलिंग फेज में था. मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं जिसके बारे में मैंने कुछ समय पहले भी बताया था."