मलाइका के दीवाने हैं अनिल कपूर, फराह ने खोला राज, जानकर अर्जुन कपूर होंगे शॉक्ड!

26 May 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते फराह खान और अनिल कपूर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर कपिल शर्मा के मेहमान बनकर आए.

मलाइका के दीवाने हैं अनिल कपूर 

शो के प्रोमो से पता चल रहा था कि ये एपिसोड मजेदार होने वाला है. हुआ भी वैसा ही फराह और अनिल कपूर की जोड़ी कपिल के शो पर दर्शकों को हंसाती दिखी.

इस दौरान कपिल शर्मा ने दोनों से मजेदार सवाल पूछे. कपिल ने फराह और अनिल कपूर से पूछा कि बताइये इंडस्ट्री का नाराज फूफा कौन है, जो हमेशा हर बात पर नाराज हो जाता है.

जवाब में फराह कहती हैं कि ये तो हम दोनों ही हैं और फिर हंसने लगती हैं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री की अनमैरिड साली कौन है, जिसके सब दीवाने होते हैं.

फराह ने कहा कि मलाइका. ये मलाइका के दीवाने हैं और सब उसके दीवाने हैं. इस पर अनिल कपूर कहते हैं कि मुझे लग रहा है कि किस-किस से जूते पड़ेंगे.

फराह और अनिल कपूर की बातें सुनकर वहां सभी लोग हंसने लगते हैं. अर्चना पूरन सिंह तो मलाइका का नाम सुनकर शॉक्ड हो गईं.

शो में मलाइका का नाम सुनने के बाद अर्जुन कपूर का ख्याल आना लाजमी है. बाकी पूरा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पूरा एपिसोड काफी मजेदार था.