21 June 2024
Credit: Instagram
इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. 21 जून से बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है.
कई बड़े टीवी स्टार्स, यूट्यूबर और जर्नलिस्ट बिग बॉस के घर में धमाल मचाने आ रहे हैं. इस सीजन दर्शकों को बहुत कुछ नया और अलग देखने को मिलने वाला है.
इस बार बिग बॉस के होस्ट सलमान खान नहीं, बल्कि अनिल कपूर हैं, जो अपने झक्कास एटीट्यूड से शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ रहे हैं.
अनिल कपूर को बिग बॉस के मंच पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. उससे भी बड़ी दिलचस्प बात ये है कि शो के प्रीमियर पर अर्जुन कपूर चाचू अनिल को जॉइन करने वाले हैं.
यही नहीं, अनिल कपूर और अर्जुन कपूर 'छोकरा जवान' गाने पर धमाकेदार डांस भी करने वाले हैं.
अर्जुन, चाचा अनिल को बिग बॉस ओटीटी सीजन के लिए ऑल द बेस्ट कहने आ रहे हैं, क्योंकि रियलिटी शो के जरिए वो नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं.
यहां नोटिस करने वाली बात ये है कि आखिरी बार अर्जुन कपूर बिग बॉस 8 में अपनी फिल्म 'तेवर' का प्रमोशन करने आए थे. इसके बाद से वो कभी बिग बॉस में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने नहीं पहुंचे.
10 साल बाद वो एक बार फिर बिग बॉस के मंच पर धमाल मचाने आ रहे हैं. वो भी सलमान खान की गैरमौजूदगी में. ऐसे में अर्जुन को बिग बॉस के मंच में देखना ज्यादा मजेदार होने वाला है.
बिग बॉस आज रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. आप नए सीजन को नए होस्ट के साथ देखने के लिए तैयार हैं ना?