हिट शो में काम करने का नहीं हुआ फायदा, ना मिले बड़े ऑफर, एक्टर का छलका दर्द

8 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

चार सालों के लंबे इंतजार के बाद वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' अपने सीजन 2 के साथ लौट रही है. इस शो में शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर लीड रोल निभा रहे हैं.

एक्टर का छलका दर्द

इस शो को काफी पसंद किया गया था. शो से जुड़े एक्टर्स को भी अपने काम के लिए सराहना मिली. हालांकि अब अर्जुन ने बताया है कि प्रोजेक्ट्स के मामले में इससे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. 

एक इंटरव्यू में अर्जुन माथुर से पूछा गया कि क्या 'मेड इन हेवन' के सक्सेस का असर उनके करियर पर हुआ है और उन्हें बेहतर काम मिल रहा है? इसपर एक्टर ने कहा, 'उतना नहीं जितना मैं चाहता था.'

अर्जुन ने कहा कि इसका कुछ हद तक कारण वो खुद भी हो सकते हैं. एक्टर बोले, 'शायद ये इसलिए है, क्योंकि मेड इन हेवन बढ़िया है लेकिन इसका कॉन्सेप्ट काफी अलग है. ये शो 80 फीसदी इंग्लिश में है. तो ये आपको घर-घर में फेमस नहीं बनाता.'

अर्जुन ने आगे कहा, 'लेकिन इस शो से जुड़ा सफर कमाल रहा है. इसकी वजह से मुझे इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन भी मिला और इसका सर्टिफिकेट और मेडल भी मेरे लिविंग रूम में है. उसे मैं रोज देखता हूं.'

'मेड इन हेवन' में अर्जुन माथुर ने करण मेहरा नाम के वेडिंग प्लानर का रोल निभाया था. करण गे है और अपनी पहचान को दुनिया से छुपाए हुए है. ऐसे में उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

करण के रोल में अर्जुन का काम दर्शकों को खूब पसंद आया था. ऐसे में एक्टर ने बताया कि कैसे एक महिला ने उन्हें कहा कि शो देखने से पहले वो होमोसेक्शुअलिटी को लेकर सहज नहीं थीं. हालांकि अब उनकी सोच बदल गई है.

'मेड इन हेवन' का सीजन 2, 10 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. देखना होगा कि शो की आगे की कहानी क्या मोड़ लेती है.