सैफ की लाडली सारा संग रिश्ते में करोड़पति मॉडल, तोड़ी चुप्पी, बोला- आसान...

23 Jan

Credit: Arjun Pratap Bajwa

कुछ दिनों पहले सारा अली खान को करोड़पति मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा संग केदारनाथ में स्पॉट किया गया था. दोनों ने साथ में पूजा भी की थी. 

सारा संग अर्जुन?

इसके बाद से ही सारा और अर्जुन को लेकर खबरें आने लगीं कि दोनों रिश्ते में हैं. एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब अर्जुन ने सारा संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. 

अर्जुन ने Hesha Chimah संग बातचीत में कहा- ये सच नहीं है. मैं एक आसान इंसान हूं. सारी अफवाहें हैं जो फैल रही हैं.

"लोगों को जो कुछ भी लिखना है वो लिख सकते हैं. और वो लिख भी रहे हैं, लेकिन इससे ये साबित नहीं हो जाता कि वो खबरें सच हैं."

"उनका काम है ये. वो इसलिए लिख रहे हैं जो उनके मन में आ रहा है. मैं सिर्फ खुद पर फोकस करता हूं. और जो करने का मन होता है वो करता हूं."

"मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या मेरे बारे में लिख रहा है. मैं वही करता हूं जो मेरा दिल मुझे करने के लिए कहता है."

बता दें कि सारा अली खान आजकल अपने अब्बू सैफ की देखभाल में बिजी चल रही हैं. पिछले दिनों सैफ पर किसी ने हमला कर दिया था. कई दिनों बाद वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं.