1 Aug 2024
Credit: Instagram
अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स हैप्पी कपल हैं. दोनों के इस रिश्ते से दो बच्चे हैं.
लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. वे लिव इन पार्टनर्स हैं. 2019 से कपल डेट कर रहा है.
रणवीर के पॉडकास्ट में अर्जुन से पूछा गया दो बच्चे होने के बावजूद क्यों उन्होंने अभी तक गेब्रिएला डेमेट्रिड्स से शादी नहीं की है?
एक्टर के मुताबिक शादी लोगों को बदल सकती है. वो कहते हैं- शादी क्या है? आखिर में एक पेपर का टुकड़ा है. मुझे लगता है हम शादीशुदा हैं.
इसे लेकर मेरे और गेब्रिएला के दिमाग में कोई शक नहीं है. लेकिन कभी-कभी कागज का एक टुकड़ा आपको बदलने का काम कर सकता है.
क्योंकि आपको लगता है ये परमानेंट है. ये मेरे ख्याल से गलत धारणा है. आप बस लीगली किसी रिश्ते में बंधे हुए होते हो.
शादी एक दूसरे के प्रति आपका एटीड्यूड बदल सकती है. हम दोनों को ही ऐसा लगता है. हमारे बीच जो हुआ वो ऑर्गेनिक था.
इसके बारे में मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा. ना ही मुझे किसी को जस्टिफाई करने की जरूरत है. हमारे लिए ये खूबसूरत है.
जितना लंबा आप इसे एक्सपीरियंस कर सको करो. हम दोनों के दिमाग में हमने शादी कर रखी है. हम एक दूसरे को सही दिशा में पुश करते हैं. हम बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड हैं.
मालूम हो, अर्जुन रामपाल की पहली शादी मेहर जेसिया से हुई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. अपनी पहली फैमिली से एक्टर के अच्छे रिश्ते हैं.