3 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्टर अर्जुन रामपाल कई दिनों से अपने इंटरव्यू के चलते खबरों में हैं. उन्होंने सेक्स, ओपन रिलेशनशिप और चीटिंग के बारे में बात की है.
'द रणवीर शो' पॉडकास्ट में उन्होंने चीटिंग के बारे में कहा, 'ये एक लत है. ये एक आदत है, जिसे लोग अपने लिए अपने आप ही बनाते हैं. मैं बहुत लोगों को जानता हूं जिन्हें दूसरी औरत चाहिए.'
'और ये लोग खुशहाल शादियों में हैं, वो इसे खुश शादी कहते हैं. मुझे नहीं पता कैसे. वो कहते हैं कि ये बस फ्लिंग है, कुछ नहीं है. लेकिन ये कुछ नहीं, नहीं है.'
'ये सही में लत है. ये सही में एक दिन आपको नीचे गिराएगी.' एक्टर ने सेक्स के बारे में भी बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक पार्टनर के साथ होना जरूरी है.
एक्टर ने कहा, 'मुझे सेक्स से प्यार है. मुझे लगता है कि जिंदगी में सेक्स बहुत जरूरी है. लेकिन हां, मैं विश्वास करता हूं कि एक पार्टनर के साथ रहना ज्यादा जरूरी है.'
'जब आप एक बेड शेयर करते हैं, शरीर शेयर करते हैं, तो आपको पता नहीं चलता कि आप अपनी एनर्जी का एक हिस्सा भी शेयर करते हैं. ये आपके डीएनए में जा रहा है.'
इसी इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने अपनी एक्स वाइफ मेहर जेसिया से तलाक को लेकर बात की ही. साथ ही अब वो मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ रिश्ते में हैं. एक्टर के चार बच्चे हैं.