14 फिल्में हुईं फ्लॉप, किराया देने के नहीं थे पैसे, शाहरुख ने संवारी इस एक्टर की जिंदगी

1 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में करियर बनाना और फिर उसे कायम रखना हर किसी के बस की बात नहीं होती. फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

एक्टर का करियर हुआ ठप्प

एक्टर अर्जुन रामपाल भी उन एक्टर्स में से रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में ढेरों फ्लॉप फिल्मों और दूसरी मुश्किलों को देखा. एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास पैसे नहीं थे.

अर्जुन रामपाल ने बतौर मॉडल इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. 90s के अंत और 2000 के दशक शुरुआत में आए बेहतरीन सुपरमॉडल्स की लिस्ट में वो शामिल थे.

अपनी फिटनेस और हैंडसम लुक के चलते रामपाल ने फीमेल फैंस के बीच खास जगह बना ली थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से बॉलीवुड में एंट्री ली.

लेकिन शुरुआती करियर में अर्जुन हिट फिल्में देने में नाकाम रहे. 'प्यार इश्क और मोहब्बत' के साथ उन्हें 'मोक्ष' और 'दीवानापन' में देखा गया. ये सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.

2002 में आई 'आंखें' के जरिए अर्जुन रामपाल ने पहली बार सफलता का स्वाद रखा. लेकिन ये उनकी सोलो हिट नहीं थी. इसके बाद भी उन्होंने 'तहजीब', 'दिल का रिश्ता', 'एक अजनबी' जैसी फिल्में कीं.

पॉप डायरीज के साथ बातचीत में अर्जुन ने बताया था कि फिल्म 'मोक्ष' के बाद उनके पास अपने घर का किराया भरने के पैसे  भी नहीं थे.

उन्होंने कहा था, 'मेरे पास कमाने का कोई जरिया नहीं था. मैं सेवन बंगलों (अंधेरी, मुंबई) में उस वक्त रह रहा था. मेरे मकान मालिक सरदारजी बहुत अच्छे थे.'

'वो हर महीने की एक तारीख को आते थे और मुझे देखते थे. मैं उन्हें देखता था. वो कहते थे, 'नहीं हैं?' मैं न में सिर हिला देता था. वो कहते थे- कोई नहीं, तू दे देगा.'

अर्जुन ने कहा था कि वो मकान मालिक बहुत स्वीट थे. साल 2006 में शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' में अर्जुन रामपाल को देखा गया था.  

इसके बाद उन्होंने फिल्म 'रॉक ऑन' की. यहां से अर्जुन रामपाल की किस्मत चमकी. उन्हें अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.

इसके कुछ सालों बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' और 'रा. वन' में विलेन का रोल अर्जुन को दिया था. इनमें भी उनके काम को सराहा गया.