'2 शादियों को सही ठहराना बंद करो', अरमान पर भड़के यूजर्स, बोले- ये गलत...

25 JUNE 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट हैं. क्योंकि वो दो बीवियों संग शो में हैं, इसलिए उनकी चर्चा लोग कर रहे हैं.

ट्रोल हुए अरमान

सोशल मीडिया पर अरमान को सपोर्ट से ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. जबसे वो तीनों शो में आए हैं अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर कर रहे हैं.

अरमान और उनकी बीवियां घरवालों संग अपनी दो शादियों पर बात करती दिखी हैं. कृतिका कैसे उनकी जिंदगी में आई, कैसे पायल ने उन्हें अपनाया... यही किस्से चल रहे हैं.

बीते एपिसोड में कृतिका बता रही थीं कैसे अरमान से उनकी शादी हुई, घर में क्लेश हुआ, पायल संग लड़ाई हुई, अंत में तीनों खुशी-खुशी रहने लगे.

घरवाले उनके किस्से खूब मजे से सुन रहे थे. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उनकी कहानी सुन पक चुके हैं. तभी कपल को ट्रोल किया जा रहा है.

लोगों के मुताबिक, क्यों अरमान और उनकी बीवियां रियलिटी शो में अपनी दो शादी को जस्टिफाई कर रहे हैं. इस घटिया एक्ट को प्रमोट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- तीनों को बहुविवाह जैसी चीज को जस्टिफाई करना बंद करना चाहिए. ये ऐसी बात नहीं जिसपर गर्व हो. क्या 4 शादी कर लें?

किसी ने लिखा- बिग बॉस इन्हें कैसे घर में बुला सकते हैं. यूजर ने कहा- शो में गेम खेलो चुपचाप, अपनी चीटिंग को जस्टिफाई मत करो.

अरमान और उनकी दोनों पत्नियों की लव स्टोरी पर मुस्कुरा रहे घरवालों पर भी लोग बरसे हैं. शख्स ने लिखा- कैसे कोई इतनी बेहूदा स्टोरी पर हंस सकता है.

लोगों ने अरमान की दो शादियों को खूबसूरत रिश्ते का टैग देने के लिए सना मकबूल को भी ट्रोल किया है. देखते हैं अरमान का शो में आगे का सफर कैसा जाता है.