11 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस में आई मलिक फैमिली की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा है. अरमान और कृतिका शो में हैं. वहीं पायल एविक्ट हो गई हैं.
इंटरनेट पर अरमान और उनकी दो पत्नियों को काफी ट्रोल किया जा रहा है. पायल लगातार हेटर्स को जवाब दे रही हैं.
अपने पति की दूसरी बीवी कृतिका संग पायल की बॉन्डिंग लोगों को खटकती है. उन्हें यकीन नहीं होता सौतन में कैसे इतना प्यार हो सकता है.
इस बीच कुछ यूजर्स ने ये भी दावा किया कि पायल और कृतिका लेस्बियन हैं. अपने एक व्लॉग में पायल ने इस पर रिएक्ट किया है.
वो कहती हैं- लोग ऐसा कैसे बोल सकते हैं. लोगों को लगता है मैं और कृतिका लेस्बियन हैं. इसपर मैं बहुत बड़ा जवाब दूंगी.
क्या घर में दो सगी बहनें होती हैं, उनमें अगर प्यार होता है, तो क्या आपकी नजरों में वो लेस्बियन हैं? मुझे इसका जवाब दो.
पायल ने तो अपना जवाब दे दिया. लेकिन कमेंट बॉक्स में फिर भी यूजर्स उन्हें ट्रोल ही करते नजर आए. उन्हें झूठा और फेक बताया.
अरमान की पहली शादी पायल से हुई थी. फिर उनकी जिंदगी में कृतिका आईं. शुरुआत में विवाद हुए, अब तीनों साथ रहते हैं.
यूट्यूबर 4 बच्चों के पिता हैं. पायल से उनके 3 बच्चे हैं, वहीं कृतिका से एक. चारों बच्चों को दोनों माओं को प्यार मिलता है.