शिवानी की शादी कराएंगे अरमान मलिक, मेहमानों से करोड़ों कमाने का प्लान, जानें क्यों?

24 JULY

Credit: Instagram

बिग बॉस के घर में हर पल ही नई कहानी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार शिवानी कुमारी की शादी का प्लान बनाया जा रहा है. 

शिवानी की शादी

ये प्लानिंग कोई और नहीं बल्कि अरमान मलिक कर रहे हैं, जिन्होंने खुद शिवानी को अनफॉलो किया था, और कहा था कि उनसे बनती नहीं है. 

लेकिन अरमान की इस प्लानिंग के पीछे एक अच्छी सोच दिखी, उन्होंने बड़े अच्छे तरीके से इसकी रणनीति बनाई. 

अरमान ने शिवानी से कहा- हम तुम्हारी शादी में सारी ऑडियन्स को बुलाएंगे और गिफ्ट में सिर्फ 1100 रुपये हर मेहमान से मांगेंगे.

अब कन्यादान तो देंगे ना, उन पैसों से हम उन गरीब लड़कियों की शादी कराएंगे जिनको जरूरत है. अब सोच एक हजार आदमी आ गए तो एक करोड़ हो जाएंगे.

इसपर शिवानी कहती हैं, एक करोड़ में तो 100-150 लड़कियों की शादी हो जाएगी. अरमान कहते हैं एक लाख की करेगी क्या, हर शादी में 5 लाख लगाएंगे. 

अरमान का ये प्लान सुन शिवानी काफी खुश होती हैं, और कहती हैं- जो भी देख रहे हैं, वो मेरी शादी पर 1100 रुपये लेकर आना. अभी से इकट्ठे कर लो जिनके पास नहीं है.

लेकिन यूजर्स अरमान को खूब ट्रोल कर रहे हैं और लिख रहे हैं- अरे ये सच में 8वीं फेल है 1 हजार आदमियों के 1100 जोड़कर 11 लाख होते हैं एक करोड़ नहीं.  

वहीं कुछ और कहते हैं- ये बेकार का सरपंच बनकर कंटेंट देने की अक्सर कोशिश करता है, निकालो इसे बाहर.